दस्तक
रात के लगभग दो बजे थे, डॉ. वर्मा अपने घर में चैन की नींद सो रहे थेतभी उनके दरवाजे पर घुटनों तक मैली-कुचैली धोती तथा अधफटा कुर्ता पहने एक अधेड़ व्यक्ति दरवाजे को खट-खटा रहा थाउस व्यक्ति की खटखटाहट से डॉ. वर्मा की पत्नी मृणालिनी की नींद खुल गई। काफी देर तक वह उस आवाज को सुनती रहीं और अनुमान लगाती रही…
Image
छूटते पदचिन्ह.
छूटते पदचिन्ह पदचिन्ह. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पूरे देश में एक राष्ट्रीय पर्व मात्र बनकर रह गया है क्योंकि इस पर्व की गरिमा दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसा लगता है कि इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित भारत माँ के वीर सपूतों के पद चिन्हों से देश छूटता जा रहा है। आज की सामाजिक व्यवस्थाएँ, अनैतिक धारणा…
Image